मेरठ। मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक व किशोरों के साथ कुकर्म के आरोपी को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। बता दें कि करीब 15 दिन पहले गांव में युवकों और किशोरों के साथ कुकर्म के मामले में वीडियो वायरल हुई थी।
पुलिस ने एक सप्ताह पहले गांव निवासी आरोपी अजीत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही थी। रात पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी अजीत सिंह पुत्र गज्जू सिंह से पूछताछ की। उसने गांव के ही 20 से अधिक युवक व किशारों के साथ कुकर्म करने के जुर्म को स्वीकार किया है।
पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी कुकर्म की वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता था। साथ ही उनसे अन्य किशोरों के साथ कुकर्म करने और रुपये लेने का दबाव बनाता था। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अवैध वसूली भी कर रहा था।