Sunday, April 27, 2025

मेरठ में डॉ.अर्चित नारायण ने प्रथम, डॉ. आयुष कुमार ने जीता दूसरा पुरस्कार

मेरठ। मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डॉ. वीडी पाण्डेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश डायबिटिक एसोसिएशन के वार्षिक अधिवेशन में मेरठ मेडिकल कालेज के मेडिसिन विभाग की प्रोफेसर डॉ सांध्य गौतमने गट माइक्रोब्स का मधुमेह से संबंध पर व्याख्यान दिया।

इस अधिवेशन में लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कालेज के मेडिसिन विभाग के प्रथम वर्ष के जूनियर रेजिडेंट डा अर्चित नारायण ने पोस्टर प्रेजेंटेशन में प्रथम पुरस्कार के रुप में नकद 5000 एवम डा आयुष कुमार ने द्वितीय पुरस्कर 2500 प्राप्त किया। डा अर्चित ने मधुमेह के  रोगियों में विटामिन बी 12 का स्तर एवम उसका मेटफार्मिन दवा के साथ संबंध पर पोस्टर प्रजेंट किया, जबकि डा आयुष  ने मधुमेह रोगियों में योग का एच बी ए 1सी, सीरम इन्सुलिन लेवल एवम लिपिड प्रोफाइल पर असर पर पोस्टर प्रजेंट किया।

डा संध्या गौतम ने बताया कि उत्तर प्रदेश डायबिटिक एसोसिएशन के वार्षिक अधिवेशन में 300 से अधिक डॉक्टर देश एवम प्रदेश से सम्मलित हुए।
प्रधानाचार्य डा आर सी गुप्ता ने डा सांध्य गौतम, डा अर्चित नारायण तथा डा आयुष कुमार को बधाई दी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय