मेरठ। मुंडाली थाना क्षेत्र के गांव अजराड़ा में विद्युत की चोरी पकड़ने गई विद्युत विजिलेंस टीम हापुड़ को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। आरोप है कि टीम के साथ अभद्र व्यवहार किया गया और सरकारी जीप को भी जलाने का प्रयास किया गया।
मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र के गांव अजराड़ा में विद्युत की चोरी पकड़ने गई विद्युत विजिलेंस टीम हापुड़ को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया तथा उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए सरकारी जीप को जलाने का प्रयास किया और उनकी डायरी तथा मोबाइल आदि भी छीन लिए पुलिस के पहुंचने पर बंधन मुक्त हुए।
विद्युत विजिलेंस प्रभारी हापुड़ सफीक अहमद ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली की अजराड़ा में जो विद्युत जाती है वह गौरा बिजली घर से जाती है जोकि हापुड़ में पड़ता है जबकि अजराड़ा गांव जनपद मेरठ में पड़ता है।
मुखबिर की सूचना पर विजिलेंस की टीम सुबह अजराडा में पहुंची तथा मुखबिर द्वारा बताए गए करीब 9 मकानों पर छापा मारा जिस में देखा गया कि विद्युत का उपभोग हो रहा है लेकिन उनके पास विद्युत उपभोग के कोई भी कागजात नहीं थे। वह हाथ जोड़कर प्रार्थना करने लगे कि गरीब आदमियों को बक्श दिया जाए।