मेरठ। पत्नी ने बेटी को जन्म दिया तो पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने दहेज में दो लाख रुपये और बुलेट नहीं मिलने पर ससुरालियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस से गुहार लगाई। इस मामले में पुलिस ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
लिसाडी गेट क्षेत्र के जाकिर कालोनी गली नंबर 11 निवासी हुसनजहां की शादी जाकिर कालोनी गली नंबर 14 निवासी शादाब से 30 दिसंबर 2021 को हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से पति शादाब, ननद शबाना, अनम, व ननदोई अफसार व सास तसीला दहेज में दो लाख रुपये और बुलेट की मांग कर रहे थे। इसको लेकर आए दिन उसको करते थे। मांग पूरी न होने पर गर्भवती हालत में उसे पीटकर घर से निकाल दिया था।
उसके बाद बिरादरी के लोगो की पंचायत हुई पंचायत में पति ने मांफी मांगी उसके बाद पत्नी को साथ ले गया। किसी तरह वह मायके आई। उसने मायके में आपरेशन से एक बच्ची को जन्म दिया। बच्ची पैदा होने पर पति तलाक देने की धमकी दे रहा है।
दहेज मिलने के बाद ही रखने की बात कह रहा है। दो दिन पहले बेटी होने पर पति ने मारपीट कर तलाक दे दिया। पीड़िता ने मामले की शिकायत लिसाडी गेट थाने में की। इंस्पेक्टर लिसाडी गेट कुलदीप सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।