Friday, January 17, 2025

मुरादाबाद में सौतेले पिता ने गला रेतकर की थी मासूम हसन की हत्या, गिरफ्तार

मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना कांठ क्षेत्र में बीते दिनों गला रेतकर हुई हसन (7 वर्ष) की हत्या का खुलासा मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने गुरूवार शाम को पुलिस लांइस सभागार में प्रेस कांफ्रेंस कर किया। हसन की हत्या उसके सौतेले पिता ने चाकू से गला रेतकर की थी और शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया था जबकि पुलिस और परिजनों को गुमराह करने के लिए खुद थाने पहुंच कर बच्चे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए जब पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो पाया एफआईआर दर्ज करने वाले के गमछे पर ही खून की छींटे थी। पुलिस की गिरफ्त में आए हत्यारोपित की पहचान इदरीस (55 वर्ष) के तौर पर हुई हैं, जो मृतक मासूम का सौतेला बाप है। मृतक हसन के शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गर्दन के साथ पेट में भी छुरे से वार के घाव मिले हैं।

एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि नसीराबाद उमरी कला निवासी अंजुम की शादी कुछ साल पहले इरशाद से हुई थी, जिससे दोनों को को दो बेटे बिलाल और हसन हुए थे। लेकिन बीमारी की वजह से इरशाद की मृत्यु हो गई। ऐसे में दोनों बेटों के पालन-पोषण के लिए अंजुम ने इदरीश से शादी कर ली थी। जिससे उन्हें एक बेटी भी पैदा हुई। बीती 19 जनवरी को इदरीस ने थाना कांठ में हसन की गुमशुदगी की दर्ज कराई और पुलिस को बताया कि उसका बेटा घर के बाहर खेलते हुए कही अचानक गायब हो गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा की अगुवाई में सीओ कांठ राजेश कुमार, थानाध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मियों की टीम गठित की थी। तफ्तीश के दौरान टीम ने आसपास के लोगों और परिजनों से बातचीत की तो पता चला कि हसन इदरिस का सौतेला बेटा था। वह उसका अच्छे से ख्याल नही रखता था। आखिरी दिन उसे पिता के साथ ही देखा गया था। इस बात को ध्यान में रखते हुए टीम ने जब इदरीश के घर

की तलाशी ली तो उसके पास से खून से सना हुआ एक गमछा मिला, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। सख्ती से पूछताछ करने के बाद इदरीश ने पुलिस को बताया कि आए दिन दोनों पति-पत्नी के बीच बच्चों को लेकर झगड़ा होता रहता था और सौतेले बेटे होने की वजह से वह दोनों लड़कों का ख्याल नहीं रखता था। जबकि, अंजुम का छोटा बेटा हसन खिलौने के लिए जिद करता था और वह उसे डाट कर चुप कर देता था।

एक दिन उसने हसन की बार-बार जिद करने से तंग आकर उसकी हत्या करने का प्लान बनाया और मौका पाकर उसकी छुरे से गला लेकर हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने के लिए बोरे में डालकर गन्ने के खेत में फेंक दिया। ताकि पुलिस को और परिजनों को उसे पर शक न हो सकें। पुलिस ने हत्यारोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया छुरा और खून में सने हुए कपड़े बरामद कर दिए हैं। एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया यह एक ब्लाइंड मर्डर केस था। गिरफ्तार इदरीस अपने बेटे की हत्या करने के बाद दूसरे लोगो को हत्या के आरोप में फसाने का प्रयास कर रहा था। इदरीस का लंबा आपराधिक इतिहास भी रहा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!