मोरना। बच्चों के द्वारा होटल का फर्श गंदा करने को लेकर हुई मारपीट में जानलेवा हमला कर एक व्यक्ति की जान लेने वाले हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उससे आला ए कत्ल बरामद करते हुए जेल भेज दिया।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव मोरना मे गुलजार के होटल पर बीते 12 जनवरी को मारपीट मे तीन भाई मौ. हुसैन, बहरोज व हारून घायल हो गये थे। सिर मे चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हुए मौ. हुसैन की उपचार के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई थी।
हुसैन की हत्या मे शामिल अभियुक्त इंतज़ार उर्फ़ मोनू पुत्र असगर को पुलिस ने जानसाठ मार्ग पर स्थित मजार के पास से गिरफ्तार कर लिया, जिसकी निशानदेही पर लकड़ी एक फट्टे को बरामद किया गया।
पुलिस शेष आरोपियों होटल संचालक गुलजार, अनस व दो अन्य की तलाश मे जुटी हुई है।