मुजफ्फरनगर। कचहरी परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के कल्लरपुर गांव निवासी बबलू पुत्र बालकिशन ने एक शिकायती पत्र सौंपते हुए अवगत कराया कि पड़ोसी राज सिंह पुत्र मुखिया ने लेखपाल वह कानूनगों से मिलकर पीड़ित के खेत का हिस्सा अपने खेत में मिला लिया है और धोखाधड़ी करते हुए साइन करवा लिए हैं।
पीड़ित व्यक्ति को इस बात का जब पता चला जब उसने देखा कि उसके खेत का हिस्सा दबंग पड़ोसी राज सिंह पुत्र मुखिया अपने खेतों में मिलाकर नींव भरने की तैयारी कर रहा है। पीड़ित ने जिलाधिकारी से दबंग पर कार्यवाही करने तथा खेत में निर्माण कार्य रोकने की मांग की है।
[irp cats=”24”]
पीड़ित ने बताया कि जब वह उनसे अपना खेत वापस मांगता हैं तो दबंग उनके साथ मारपीट कर लड़ाई झगड़े पर उतारू हो जाते हैं।