मुजफ्फरनगर। जनपद के एसएसपी अभिषेक सिंह से मिलने पहुंचे रालोद कार्यकर्ताओं ने पुलिस ऑफिस में धरना प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि एसएसपी अभिषेक सिंह ने वरिष्ठ रालोद नेता अजित राठी व संजय राठी से मिलने से इंकार कर दिया था और फिर काफी देर तक इंतजार कराया, इसके बाद मुलाकात हुई, तो दुर्व्यवहार किया, जिसके बाद विवाद
शुरू हुआ, लेकिन भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी व रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक की एसएसपी से वार्ता के पश्चात विवाद का निपटारा हो गया, जिसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया और सभी रालोद कार्यकर्ता वहां से वापस लौट आए। जानकारी के अनुसार रालोद नेता अजित राठी व संजय राठी एसएसपी अभिषेक सिंह से मिलने पहुंचे। बताया जाता है कि वहां एसएसपी ने काफी देर उन्हें इन्तजार कराया और जब मुलाकात हुई तो संजय राठी ने एसएसपी को एक प्रार्थनापत्र दिया और अजित राठी ने बोलना शुरू किया, जिस पर एसएसपी ने कहा कि इन्हे ही बोलने दे, आप न बोले, जिस पर
दोनों में कुछ कहा सुनी हो गयी। इस बात से गुस्से में आकर रालोद कार्यकर्ताओं ने पुलिस ऑफिस में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक का कहना था कि पदाधिकारियों के साथ पुलिस का व्यवहार अच्छा नहीं रहा, जिसके चलते धरने पर बैठना पड़ा है। उन्होंने बताया कि बुधवार को पूर्व जिलाध्यक्ष अजित राठी व संजय राठी कार्यकर्ताओं के साथ एक अधिवक्ता के मामले में एसएसपी से मिलने गए थे। काफी देर तक एसएसपी अभिषेक सिंह ने रालोद कार्यकर्ताओं को मिलने के लिए इंतजार कराया और फिर काफी देर बाद मुलाकात की। बातचीत के दौरान किसी बात को लेकर नाराजगी बन गई, जिसके बाद कार्यकर्ता पुलिस ऑफिस में ही धरने पर बैठ गए। भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी व रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने मौके पर पहुंचकर एसएसपी अभिषेक सिंह के व्यवहार पर कड़ी नाराजगी जताई, जिसके बाद एसएसपी से वार्ता की, जिसमें एसएसपी अभिषेक सिंह ने पूरे घटनाक्रम पर खेद जताया। तत्पश्चात एसएसपी ने उनकी बात सुनकर समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद रालोद कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया और वहां से वापस लौट आए। इस दौरान रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, अजित राठी, उमादत्त शर्मा, संजय राठी, सुरेंद्र मलिक एडवोकेट, धर्मेन्द्र मलिक, सतीश बालियान, रामनिवास पाल, सुधीर भारतीय, मोहित मलिक आदि मौजूद रहे।