Thursday, January 23, 2025

गुजरात में 60.13 प्रतिशत मतदान, पिछले चुनाव से 4 प्रतिशत कम पड़ी वोट

गांधीनगर- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृह राज्य गुजरात की सभी 25 लोकसभा सीटों पर मंगलवार को अनुमानित औसत 60.13 प्रतिशत मतदान हुआ।

चुनाव आयोग की ओर से बुधवार की शाम यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार सर्वाधिक 72.71 प्रतिशत मतदान संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वलसाड में तथा सबसे कम 50.29 प्रतिशत अमरेली में हुआ है। अनुमानित औसत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमरेली 50.29 प्रतिशत, अहमदाबाद पश्चिम 55.45, अहमदाबाद पूर्व 54.72, आणंद 65.04, कच्छ 56.14, खेडा 58.12, गांधीनगर 59.80, छोटा उदेपुर 69.15, जामनगर 57.67, जूनागढ़ 58.91, दाहोद 59.31, नवसारी 59.66, पंचमहाल 58.85, पाटन 58.56, पोरबंदर 51.83, बनासकांठा 69.62, बारडोली 64.81, भरूच 69.16, भावनगर 53.92, महेसाणा 59.86, राजकोट 59.69, वडोदरा 61.59, वलसाड 72.71, साबरकांठा 63.56, सुरेन्द्रनगर 55.09 प्रतिशत मतदान हुआ है।

लोकसभा चुनावों के साथ ही हुए विधानसभा उपचुनावों के लिए मतदान के प्रतिशत का अनुमान इस प्रकार है विजापुर 64. 93 प्रतिशत, खंभात 66.28, पोरबंदर 57. 99, वाघोडिया 70.29 और माणावदर 53. 94 मतदान हुआ।

सूरत लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन पत्र रद्द होने से और अन्य पार्टियों तथा निर्दलीय मिलकर आठ उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वापस लेने के बाद इस सीट से भाजपा उम्मीदवार को 22 अप्रैल को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया गया था। मतगणना चार जून को होगी और छह जून को चुनावी प्रक्रिया पूरी होगी। इन सभी सीटों पर पिछली बार भाजपा की जीत हुई थी।

पिछले लोकसभा चुनाव में वर्ष 2019 में 64.11 प्रतिशत, 2014 में 63.9 प्रतिशत मतदान हुआ था। भाजपा ने 2019 और 2014 में सभी 26 सीटों पर जीत हासिल की थी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!