नोएडा। दिल्ली-एनसीआर में ग्राइंडर गे डेटिंग ऐप के जरिये युवकों से दोस्ती कर उन्हें लूटने वाले गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। थाना दादरी पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध हथियार, चाकू और वारदात में इस्तेमाल किया गया आईफोन बरामद किया है।
मुज़फ्फरनगर में एसडी कॉलेज में छात्रा को पीटा था , पुलिस ने कर दिया इलाज, बदल गए स्वर !
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन-3) सुधीर कुमार ने जानकारी दी कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दक्ष उर्फ कप्तान पुत्र विनोद, भूपेन्द्र उर्फ भूप्पी पुत्र सुरेन, जय राघव पुत्र भगत सिंह और हनी पुत्र रघुराज को जीटी रोड से चिटहैरा श्मशान मार्ग के पास से गिरफ्तार किया। इनके पास से एक तमंचा, दो चाकू और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
मुज़फ्फरनगर में एसडी कॉलेज में छात्रा को पीटा था , पुलिस ने कर दिया इलाज, बदल गए स्वर !
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह ग्राइंडर ऐप पर समलैंगिक रुचि वाले व्यक्तियों से संपर्क कर पहले दोस्ती करता था। फिर उन्हें ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग स्थानों पर बुलाकर संबंध बनाता, और बाद में अवैध हथियार दिखाकर धमकाता था। शिकार के पास मौजूद नकदी, मोबाइल, और डिजिटल पेमेंट के जरिए पैसे लूट लिए जाते थे।
एक मामले में बदमाशों ने स्टेलर जिमखाना सोसाइटी, नॉलेज पार्क के पास एक युवक को कार में बैठाया और धमकाकर उसके मोबाइल से ₹79,000 एक दुकान के बारकोड पर ट्रांसफर करवा लिए। उसी पैसे से उन्होंने आईफोन 15 प्रो खरीदा और ₹15,000 नकद भी ले लिए। इसके अलावा उन्होंने पीड़ित से ₹24,500 एक कैफे के बारकोड पर भी ट्रांसफर कराए और बाद में जाकर नकद ले लिया।
बदमाशों ने हापुड़ में भी एक व्यक्ति से ₹25,000 और एक सोने की चेन लूटी थी। पुलिस को संदेह है कि इस गैंग ने और भी वारदातें की हैं, जिनकी जांच की जा रही है।