Tuesday, May 20, 2025

गाजियाबाद में बार एसोसिएशन अध्यक्ष की गाड़ी से घायल युवती की मौत, CCTV वीडियो आया सामने

गाजियाबाद। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा की इनोवा कार से घायल हुई 22 वर्षीय युवती नेहा ने शनिवार सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह सड़क दुर्घटना गांधीनगर क्षेत्र में गुरुवार सुबह हुई थी, जब नेहा पैदल जा रही थी और पीछे से तेज रफ्तार इनोवा ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे का CCTV वीडियो भी सामने आ गया है।

शाहपुर इंटर कॉलेज में टूटी 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन, लाखों का नुकसान, बाल-बाल बचे छात्र

नेहा मूल रूप से नासिरपुर गांव की रहने वाली थी और बीए की पढ़ाई के साथ एक डेंटिस्ट के यहां असिस्टेंट के रूप में काम कर रही थी। हादसे के बाद उसे गंभीर हालत में सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने इलाज के दौरान शनिवार सुबह अंतिम सांस ली।

मीरापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल, अवैध हथियार व बाइक बरामद

परिजनों ने शव को सर्वोदय अस्पताल से गांव नासिरपुर ले जाकर अंतिम संस्कार किया, जो पुलिस की निगरानी में किया गया। युवती की मौत से परिवार में शोक और आक्रोश दोनों व्याप्त हैं। नेहा के भाई ने आरोप लगाया कि पुलिस मामले में उचित कार्रवाई नहीं कर रही और आरोपियों को बचाने की कोशिश हो रही है।

मुज़फ्फरनगर में एसडी कॉलेज में छात्रा को पीटा था , पुलिस ने कर दिया इलाज, बदल गए स्वर !

इस मामले में एसीपी नंदग्राम ने जानकारी दी कि दुर्घटनाग्रस्त इनोवा कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है। कार बार एसोसिएशन अध्यक्ष दीपक शर्मा की है, लेकिन उसे उनकी बेटी चला रही थी। पुलिस ने चालक (उनकी बेटी) के खिलाफ चालान किया और हिरासत में लेकर जेल भेजा, हालांकि बाद में उसे जमानत मिल गई है।

पुलिस का कहना है कि युवती की मौत के बाद मौजूदा FIR में IPC की और भी गंभीर धाराएं जोड़ी जाएंगी और मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।


- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय