Sunday, April 6, 2025

प्रयागराज में स्कूल मैनेजर ने मासूम की बेहरमी से की पिटाई, वीडियो वायरल

 

प्रयागराज। प्रयागराज में स्कूल प्रबंधक द्वारा एक मासूम की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में मासूम बच्चे को क्लास रूम में बेंच पर पेट के बल लिटाकर डंडे से पीटा जा रहा है। इसमें साफ दिख रहा है कि छात्र तड़प रहा है और चीख रहा है। मगर, टीचर सजा के तौर पर उसे बेंत पर बेंत मार रहा है। उसने कुछ ही सेकंड में 5 बेंत मारे। हालांकि इस मामले में परिजनों ने कोई भी कार्रवाई नहीं की है। घटना मेजा थाना क्षेत्र के खानपुर के मां गंगा पब्लिक स्कूल की है।

आपको बता दें कि यह वीडियो 4 महीने पुराना बताया जा रहा है। बच्चे को पीटने वाले आरोपी खुद स्कूल के मैनेजर योगेश गुप्ता हैं। जब घरवालों को वीडियो किसी ने भेजा। घरवालों ने कपड़ा खोल कर देखा तो बच्चे की कमर पर अभी भी काले का निशान पड़े हुए हैं। उनका 8 साल का बेटा कार्तिकेय केशरी मां गंगा पब्लिक स्कूल में कक्षा-1 में पड़ता है।

कार्तिकेय की मां ने मैनेजर को फोन कर कहा कि अगर बच्चा नहीं पड़ेगा तो क्या आप उठाकर उसे पटक देंगे।  हम फीस किसी बात की देते हैं। अगर हमारा बच्चा नहीं समझता है तो आप उसे समझाएंगे या मारेंगे? हम 2 महीने से आपकी शिकायत सुन रहे हैं। स्कूल के बच्चे बताते हैं कि आप किस तरह से मारते हैं। बच्चे को टेबल पर लिटा कर इतना मारा है कि उसकी पूरी कमर लाल हो गई है। इस पर मैनेजर ने जवाब दिया कि आपका बच्चा नहीं समझ पाएगा।

कार्तिकेय की मां ने कहा कि हमारे पास आपका कार्तिकेय को पीटते हुए वीडियो है। जब वीडियो होने की बात वह सुनते हैं तो बच्चे की मां से वीडियो मांगने लगते हैं। तब मां कहती है कि हम आपको वीडियो क्यों दें। हमें वीडियो जहां देना, होगा देंगे। इस पर मैनेजर कहते हैं कि अभी मैं कार्यक्रम में हूं। पूछ लिया करिए कि कौन कहां पर है तब बात किया करिए।

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय