Friday, April 4, 2025

सहारनपुर में राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा, राशन किट भी बांटी

सहारनपुर। जिले में प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने तहसील बेहट के बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ितों से राहत शिविर में राशन किटे वितरित की और उन्हें प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार प्रदेश के राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने शनिवार को तहसील के बेहट- अब्दुल्लापुर मार्ग, बुबका- कोठड़ी सड़क मार्ग पर हुए कटाव, बुबका- दयालपुर व बेहट- अब्दुल्लापुर सम्पर्क मार्ग पर ध्वस्त हुई पुलियाओं का बारीकी से निरीक्षण किया और राज्य मंत्री ने पी डब्लूडी के अधिकारियों को ध्वस्त हुई पुलियाओ के निर्माण एवं क्षतिग्रस्त हुए मार्गो को जल्द से जल्द ठीक कराने के निर्देश दिए। वही झिझौली 33 ,नगला खुर्द में 44 लोगो को राशन किटे भी वितरित की गयी पीड़ित लोगों से वार्ता करते हुए उन्हें प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव मदद दिए जाने का आश्वासन देते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार हर पीड़ित के साथ खड़ी है।

प्रदेश के राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों का अनुपालन का जिक्र करते हुए कहा कि आज वह बाढ़ क्षेत्र का भ्रमण करने आए थे और मुख्यमंत्री के आदेश के अनुरूप उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से उनका हाल जाना उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह पीड़ितों की हर संभव मदद करें और बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त पुलियाओ, सड़कों आदि की तुरंत मरम्मत कराकर उन्हें दुरुस्त कराएं उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यह देवीय एवं प्राकृतिक आपदा है जिसमें हर किसी को पीड़ितों की मदद करनी चाहिए।

इस दौरान उपजिलाधिकारी दीपक कुमार,तहसीलदार प्रकाश सिंह, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा डीसीडीएसएफ के चेयरमैन सोनेन्द्र राणा, ब्लॉक प्रमुख चौधरी विश्वास, मुजफ्फराबाद ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि योगेश पुंडीर,जिला पंचायत सदस्य विजेंद्र कश्यप, भाजपा नेता अभय राणा,बिजेंद्र सैनी,जसवंत राणा,अर्जुन सिंह, बॉबी चौधरी आदि मौजूद रहे।

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय