Sunday, April 6, 2025

सहारनपुर में आवारा कुत्तों ने अलग-अलग गांवों में पांच बच्चों समेत 11 लोगों को काटकर किया घायल 

सहारनपुर (लखनौती)। लखनौती और गंगोह क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक बना हुआ है। दो दिन के अंदर ही आवारा कुत्तों ने अलग-अलग गांवों में पांच बच्चों समेत 11 लोगों को काटकर घायल कर दिया। क्षेत्र में आवारा कुत्तों के आतंक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक नवंबर से अब तक 170 लोगों पर कुत्ते हमला कर चुके हैं।

सीएचसी के रिकार्ड के अनुसार, पिछले 24 घंटे में गांव बेगी निवासी समद (6), फैजान (3), रिहान (5), गांव बीराखेड़ी निवासी अनुज (16), शिवकुमार (56), गांव ततारपुर कला निवासी आर्यन (17), अमन (50) को कुत्तों ने काटा। इसके अलावा गांव रंगैल निवासी मानव (4), गांव शकरपुर निवासी राजकुमार (45), गांव दौलतपुर निवासी जनैब (30) और गांव सुखेड़ी निवासी रजत (22) को आवारा कुत्तों ने काटकर घायल कर दिया है।
गांव फतेहपुर ठोल्ला निवासी अमन (48) भी शिकार हुआ। सभी घायलों का गंगोह सीएचसी में टीकाकरण कराया गया। गंगोह क्षेत्र में नवंबर माह और चार दिसंबर तक करीब 170 लोगों को आवारा कुत्तों ने काटा है।उधर, गंगोह सीएचसी प्रभारी डॉ. रोहित वालिया ने बताया कि इस क्षेत्र में कुत्तों का प्रकोप ज्यादा होने के कारण उन्होंने प्रतिदिन अस्पताल में वैक्सीन लगाने की व्यवस्था कर रखी है, जबकि ज्यादातर अस्पतालों में यह सप्ताह में दो या तीन दिन ही होती है।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय