Thursday, January 23, 2025

सरकारी जमीन पर किसी का भी कब्जा नहीं किया जाएगा बर्दाश्त- मोनालिसा जौहरी

मुजफ्फरनगर। एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने क्षेत्र में स्थित सरकारी तालाबों का निरीक्षण कर उनकी स्थिति और जीर्णोद्धार कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। यह कार्य लघु सिंचाई विभाग द्वारा राज्य भूजल निधि के अंतर्गत कराया जा रहा है।

 

मुज़फ्फरनगर में ‘पुलिस वालों’ ने प्रिंसिपल को ठगा, पुलिस की वर्दी पहन कर घर पहुंचे थे दरोगा और सिपाही !

 

एसडीएम ने विकास क्षेत्र खतौली के ग्राम सठेडी, मनव्वरपुर कला और मंसूरपुर में बनाए जा रहे तालाबों का दौरा किया। इन तालाबों के जीर्णोद्धार का उद्देश्य क्षेत्र में जल संरक्षण को बढ़ावा देना और भूजल स्तर को सुधारना है।

 

मुज़फ्फरनगर में डेयरी संचालक की हत्या में पूरे परिवार को उम्रकैद, 10 हज़ार का जुर्माना भी लगाया

 

जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर उमेश मिश्रा के निर्देश पर एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने महेंद्र सिंह, (अधिशासी अभियंता) लघु सिंचाई को साथ लेकर संयुक्त रूप से ग्राम पंचायत सठएडी, मनव्वरपुर कला एवं मंसूरपुर तहसील खतौली में जीर्णोद्धार कराए गए तालाबों का स्थलीय निरीक्षण किया गया है तथा मौके पर लेखपाल से सरकारी तालाबो की पैमाइश कराकर तालाब के रकबे को कब्जा मुक्त कराया गया। इस सत्यापन के समय मौके पर अवर अभियंता लघु सिंचाई एवं साइट इंचार्ज भी उपस्थित रहे।

 

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुसीबत और बढ़ी, 6 महीने पुराने डॉक्टर एक्सीडेंट में भी फंसे, जांच शुरू

एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने बताया कि उक्त निरीक्षण आगे भी किया जाता रहेगा सरकारी भूमि (तालाब, ग्राम समाज) आदि पर किसी का भी अवैध कब्जा अतिक्रमण बिल्कुल बर्दाश्त नही किया जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!