सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के नागल थाना क्षेत्र के गांव भलस्वा ईसापुर के निकट शुक्रवार सुबह सड़क किनारे एक गड्ढे में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई है। वहीं, शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने आज सुबह पुलिस को सूचना दी कि उनके गांव के इंटर कॉलेज के निकट एक व्यक्ति की लाश पड़ी है। जिसके शरीर पर चोट के निशान हैं। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए आसपास के लोगों से उसकी शिनाख्त कराई।
पुलिस ने बताया कि शव की शिनाख्त पास के ही गांव उमाही निवासी हरिचंद उर्फ काला (39) पुत्र लाल सिंह के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया की हरिचंद की आठ फरवरी 2019 को जहरीली शराब पीने से आंख की रोशनी चली गई थी। तभी से वह क्षेत्र में भीख मांगता था। बृहस्पतिवार शाम वह बिना बताए घर से चला गया था। हालांकि परिजन कानूनी कार्रवाई करने से इंकार कर रहे थे। लेकिन पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। बताया गया कि मृतक के एक 14 वर्षीय बेटी एवं तीन लड़के छोटे हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही जांच कर कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी। उन्होंने बताया कि परिजनों की ओर से कोई तहरीर थाने में नहीं आई है।