शामली। जनपद में एक ठेकेदार की दबंगी का मामला सामने आया है। जहां एक ईंट भट्ठे पर काम करने वाले बुजुर्ग दलित व्यक्ति को पूर्व प्रधान के घर बातचीत के लिए बुलाकर ठेकेदार के द्वारा मजदूर के साथ मारपीट की गई है। दलित मजदूर के साथ मारपीट का पूरा मामला वही लगे एक सीसीटीवी वीडियो कैमरे में कैद हुआ है जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल है। वही दलित पीड़ित व्यक्ति ने एसपी ऑफिस पहुंचकर आरोपी भट्टा मालिक के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
आपको बता दें कि पूरा मामला कैराना थाना क्षेत्र के गांव जहान पुरा का है। जहां गांव का ही रहने वाला एक दलित मजदूर घायल अवस्था में एसपी ऑफिस पहुंचा। पीड़ित मजदूर ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसने अपने गांव के ही रहने वाले ईंट भट्टा मलिक के ईंट भट्ठे पर कई माह तक मजदूरी की थी। जिसके करीब एक लाख 9 हजार रुपए ईंट भट्टा मालिक पर बकाया है।
पीड़ित मजदूर का कहना है कि गढ़ दिवस उसे पूर्व प्रधान के घर भट्ठा मालिक से बातचीत करने के लिए बुलाया गया था। जहां भट्ठा मालिक अपने भाई सहित अपने कहीं अन्य साथियों के साथ पूर्व प्रधान के घर पहुंचा। जब दलित मजदूर ने भट्ठा मालिक से अपनी मजदूरी के रुपए मांगे तो भट्ठा मालिक दबंगई पद उतर आया और उसने दलित मजदूर को सबके सामने मजदूरी देने की जगह कई थप्पड़ रसीद कर दिए। वही बता मालिक द्वारा दलित मजदूर के साथ की गई मारपीट का पूरा वीडियो पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दलित बुजुर्ग कुर्सी पर बैठा हुआ है और भट्टा मलिक बातचीत करते हुए अचानक ही दलित मजदूर के साथ मारपीट करना शुरू कर देता है। मारपीट होती देख आसपास मौजूद लोग किसी तरह से मजदूर का बचाव करते नजर आते है। जिसके बाद से ही पीड़ित मजदूर डरा सहमा हुआ है। जिसके चलते दलित मजदूर ने एसपी ऑफिस पहुंचकर दबंग भट्ठा मालिक के खिलाफ कार्रवाई किए जाने वह अपनी मजदूरी की रकम दिलाए जाने की मांग की है।