शामली। पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच के पदाधिकारियों ने शामली कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर देश के प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंपा गया। जिसमें उन्होने नई पेंशन योजना को वापस लेकर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की।
गुरूवार को दिए ज्ञापन में कहा कि जनवरी 2004 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों एवं अप्रैल 2005 से उप्र के कर्मचारियों के लिए पूर्व प्रदत्त पेंशन व्यवस्था समाप्त करके नई अंशदायी पेंशन व्यवस्था लागू कर दी गई है।जोकि शेयर बाजार आधारित व्यवस्था है। कर्मचारी समाज लगातार इस व्यवस्था का विरोध कर रहा है तथा निरंतर नई पेंशन व्यवस्था से भविष्य के अंधेरे से आगाह करने के लिए आंदोलनरत है।
उन्होने कहा कि राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली को रद्द कर परिभाषित पुरानी पेंशन स्कीम बहाल कर कर्मचारियों को बुढापे की लाठी प्रदान करने व सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने की जाये। इस अवसर पर योगेश राठी, गुलाब सिंह, संजीव कुमार, खलील अहमद, सुनील चैधरी, इंदू चैधरी, प्रतिमा रानी, अदिति चैधरी, नेहा मलिक आदि मौजूद रहे।