शामली। जनपद शामली में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीती रात अज्ञात चोरों ने सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पंसारियान में दो घरों को निशाना बनाकर नकदी, जेवरात और मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। चोरों की यह दुस्साहसिक वारदात पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है।
बता दें कि मोहल्ला पंसारियान निवासी मुस्तकीम के घर में चोरों ने उस वक्त सेंध लगाई जब परिवार के सभी सदस्य छत पर सो रहे थे। सुबह जब मुस्तकीम जागे तो तकिए के नीचे रखा मोबाइल फोन गायब मिला। नीचे जाकर देखा तो अलमारी खुली थी और सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था।
मुज़फ्फरनगर में लापता हुआ कोचिंग सेंटर संचालक, गंग नहर में भी की जा रही है तलाश
जांच करने पर पता चला कि अलमारी से ₹27,000 नकद, एक जोड़ी सोने के कुंडल, एक सोने की अंगूठी और एक चांदी की जोड़ी पायजेब चोरी हो चुकी थी। वहीं, चोरों ने मुस्तकीम के पड़ोसी खालिद के घर को भी निशाना बनाया और वहां से एक मोबाइल फोन चोरी कर लिया।
https://royalbulletin.in/india-attacked-pakistan-9-terrorist-hideouts-under-operation-sindoor/333667
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने और संदिग्धों से पूछताछ की बात कही है।
गौरतलब है कि पिछले एक माह में जिले में चोरी की घटनाओं में लगातार इज़ाफा हो रहा है, जिससे आम जनता में भय और असुरक्षा का माहौल है।