शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में सरकार द्वारा देशवासियों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजना ( आयुष्मान योजना) का एक लालची चिकित्सक द्वारा दुरुपयोग कर मरीज के इलाज के नाम पर उसके आयुष्मान कार्ड से लाखों रुपए निकल जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित बुजुर्ग का आरोप है वह एक प्राइवेट हॉस्पिटल मे अपने गले का इलाज आयुष्मान योजना के तहत करवाने के लिए गया था। जहाँ डॉक्टर ने उसे 05 दिन तक अस्पताल में भर्ती करते हुए खानापूर्ति का इलाज किया और और उसके आयुष्मान कार्ड से लाखों रुपए की रकम निकाल ली। जिसके संबंध में पीड़ित ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए उसके आयुष्मान कार्ड का पैसा वापस दिलाए जाने और आरोपी चिकित्सक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
मुज़फ्फरनगर में जंगलों में चोरों का आतंक, चार ट्यूबवैल को बनाया निशाना, चुराया कीमती सामान
आपको बता दे बाबरी क्षेत्र के गांव कैडी निवासी जहूर हसन बीमार अवस्था में कलेक्ट्रेट पहुंचा। जहां उसने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके गर्दन की हड्डी चिपकी हुई थी। जिसके इलाज के लिए थाना भवन के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना के तहत अपने गले का इलाज करवाने के लिए पहुंचा था। पीड़ित का कहना है कि चिकित्सको ने आयुष्मान योजना के तहत उसका इलाज शुरू कर दिया।
मुज़फ्फरनगर में होटल रेडियन्स गोल्ड के बाहर से कार में चोरी, पुलिस ने 5 लाख का माल किया बरामद
आरोप है कि इस दौरान उसे 5 दिन तक अस्पताल में भर्ती रखा गया और इलाज के नाम पर प्रतिदिन उसे ग्लूकोस की बोतल लगाई गई। जहां वह प्रतिदिन सुबह अस्पताल में आता था और शाम को उसे घर वापस भेज दिया जाता था। इसके बाद चिकित्सक ने मरीज के आयुष्मान कार्ड से करीब ढाई लाख रुपए गबन कर लिए। आरोप है कि जब पीड़ित ने इस बात को लेकर चिकित्सक से कहा कि जिस बीमारी को ठीक करवाने के लिए मैं यहां भर्ती हुआ था। वह ठीक भी नहीं हुई है और मेरे आयुष्मान कार्ड से ढाई लाख रुपए गबन कर लिए गए हैं।
जिस पर चिकित्सक ने मरीज के साथ अभद्रता करते हुए कहा कि यहां से भाग जा नही तो चलने के लायक भी नहीं रहेगा। हमारी सांठ गांठ मुख्य चिकित्सा अधिकारी तक है और तू हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। जिसके बाद से ही पीड़ित बेहद परेशान है। क्योंकि ना तो उसका इलाज हुआ है और उसके आयुष्मान कार्ड से रकम भी निकल गई है। जिसके चलते अब पीड़ित ने जिलाधिकारी के पास पहुंचकर उसके आयुष्मान कार्ड का पैसा वापस दिलवाए जाने व सरकार की कल्याणकारी योजना से खिलवाड़ करने वाले चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।