शामली। सोमवार को चौसाना क्षेत्र के गांव लक्ष्मीपुरा के ग्रामीण शामली कलेक्ट्रेट पर पहुंचे। डीएम शामली कार्यालय पर शिकायत करते हुए बताया कि लक्ष्मीपुरा के पास यमुना नदी में आने वाली बाढ़ से तटबंध को बचाने के लिए ठोकर बनाने का कार्य चल रहा है, जोकि मानकों के अनुरूप नही हो रहा है।
ठोकर निर्माण कार्य में छोटे पत्थर बगैर तारबंदी के लगाए जा रहे हैं। डीएम शामली से आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई है।