मेरठ। मेरठ के आर्य नगर में सिक्योरिटी कंपनी के मालिक के घर में घुसकर बदमाशों ने पांच लाख रुपये कैश और चार लाख की ज्वेलरी लूट ली। बदमाश धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से दोनों आरोपियों रवि और नीरज को पकड़ा लिया। पुलिस माल बरामदगी के प्रयास में जुटी है। हालांकि पुलिस चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
मुज़फ्फरनगर में बाल विवाह, 13 साल की बच्ची की कर दी गई शादी, पूरा सिस्टम शादी रोकने में हुआ विफल
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आर्यनगर में नितिन डोगरा अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह अपनी सिक्योरिटी कंपनी चलाते हैं। उनके पड़ोस में शादी थी। जिसके चलते आने जाने वाले लोगों का तांता लगा हुआ था। इसी दौरान स्कूटी पर सवार होकर दो बदमाश आए। एक बदमाश स्कूटी पर बैठा रहा जबकि दूसरा घर के अन्दर घुस गया।
नितिन की बहन राधिका और पत्नी आंचल नीचे बैठी हुई थीं। इसी दौरान एक बदमाश दूसरी मंजिल पर पहुंचा और अलमारी में रखे पांच लाख रुपये और चार लाख की ज्वेलरी लूट ली। विरोध करने पर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया, जिसको लेकर परिजनों में नाराजगी है। उनका कहना है कि यह लूट का मामला है। पुलिस ने सीसीटीवी में दिख रहे आरोपी रवि और नीरज को गिरफ्तार कर लिया है।