गोरखपुर – गोरखपुर के जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बुधवार को कहा कि जिले में जारी विकास के कार्यों का सकारात्मक प्रभाव यहां की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) पर भी पड़ा है और बीते सात वर्षों में यहां की जीडीपी दोगुने से अधिक बढ़ चुकी है।
न्यायमूर्ति बीआर गवई होंगे भारत के अगले प्रधान न्यायाधीश, 14 मई को लेंगे शपथ
गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब की तरफ से बुधवार को प्रेस क्लब सभागार में जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर और मुख्य विकास अधिकारी संजय मीना के साथ .प्रेस से मिलिए कार्यक्रम
का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि वर्ष 2017.18 में गोरखपुर की जीडीपी 22 हजार करोड़ रुपये थी जो 2023.24 तक 47 हजार करोड़ रुपये हो गई। उन्होंने कहा कि गोरखपुर इस बात के लिए सौभाग्यशाली है कि यह मुख्यमंत्री का गृह क्षेत्र है। यहां विकास और जनकल्याण के कार्यों का सिलसिला लगातार जारी है।
उन्होंने कहा कि बीते साथ.आठ सालों में यहां 1500 किलोमीटर से अधिक का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हुआ है। एक लाख से अधिक लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है। हाल के दिनों में बारिश से फसलों को हुए नुकसान से जुड़े एक सवाल पर डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार सर्वे कराकर हर प्रभावित किसान को मुआवजा उपलब्ध कराया जा रहा है।
मुज़फ्फरनगर में फोटोग्राफर से हुई थी लूट, 3 बदमाश गिरफ्तार, लूटे गए वीडियो कैमरे समेत लूट का माल बरामद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर गोरखपुर की मीडिया ने एक सच्चे मित्र की भूमिका निभाई है। उन्होने बताया कि उनके ढाई साल से अधिक के कार्यकाल में आपराधिक प्रवृत्ति के 350 लोगों की हिस्ट्रीशीट खोली गई, करीब 300 गैंगस्टर के मुकदमे दर्ज हुए। एक हजार करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई।
मुज़फ्फरनगर में टाउनहाल के बाहर से ‘चाट बाजार’ हटा, दुकानदारों ने किया अनिश्चितकालीन धरना शुरू
उन्होंने कहा कि गोरखपुर में सेवा देते हुए वह सकारात्मक और सहयोगी विचारों से अमीर हुए हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजय मीना ने जनकल्याण की योजनाओं की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए बताया कि पीएम आवास योजना के नए लाभार्थियों के चयन के लिए सर्वे किया जा रहा है।