मेरठ। बुलंदशहर निवासी सेना के जवान ने मेरठ निवासी बहसूमा क्षेत्र के युवक से फेसबुक पर दोस्ती कर उसका यौन शोषण किया। इस दौरान वीडियो बना लिया। आरोपी ने करीब एक लाख रुपये पीड़ित से हड़पे। अब आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दो लाख की रंगदारी मांग रहा है। आरोप है रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई। पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
युवक के अनुसार फेसबुक के माध्यम से उसकी मुलाकात बुलंदशहर निवासी सैन्यकर्मी सोनू से हुई थी। फिर दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी। आरोप है सैन्यकर्मी ने अपनी मजबूरी बताकर करीब 25 हजार रुपये अपने और पत्नी के बैंक खाते में जमा कराए। झांसा देकर उसे एक मई 2024 को गंगानगर के एक होटल में बुलाया। यहां पीड़ित के नाम से कमरा बुक कराया। आरोपी के साथ उसका दोस्त प्रशांत था।
मुज़फ्फरनगर में बाल विवाह, 13 साल की बच्ची की कर दी गई शादी, पूरा सिस्टम शादी रोकने में हुआ विफल
पीड़ित अपने दोस्त के साथ होटल पहुंचा। यहां मीटिंग में आरोपी 50 हजार रुपये उधार लेकर चला गया। एक माह में रुपये लौटाने का वादा किया। 26 मई को आरोपी ने उसे होटल में मिलने बुलाया। यहां उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाई। कोल्ड ड्रिंक पीकर पीड़ित बेसुध हो गया। आरोपी ने उसके कपड़े उतार दिए और यौन शोषण किया। आरोपी ने वीडियो भी बना ली। पीड़ित को होश आया तो आरोपी उसकी जेब से 30 हजार रुपये लेकर जा चुका था। फोन पर बात करने पर उसने जल्द ही सारे रुपये लौटाने का वादा किया। अब आरोपी वीडियो वायरल की धमकी दे रहा है।