मेरठ। विकास भवन सभागार में डीएम डा. वीके सिंह की अध्यक्षता में जिला परामर्श समिति की बैठक हुई। बैठक में विभिन्न सरकारी योजनाओं के अंतर्गत लम्बित आवेदनों की स्थिति की समीक्षा की गई।
मुज़फ्फरनगर में बाल विवाह, 13 साल की बच्ची की कर दी गई शादी, पूरा सिस्टम शादी रोकने में हुआ विफल
उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा करते हुये परियोजना प्रभारी यूपीनेडा को मेरठ शहर की विभिन्न कालोनियों, सरकारी कार्यालयों, विभागों, विद्यालयों, डिग्री कालेजों में योजना का विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं स्थानीय स्तर पर निवास करने वाले शासकीय अधिकारियो/कर्मचारियो को सोलर रूफटॉप लगाये जाने हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये।
मुज़फ्फरनगर में बाइक सवारों ने शिव चौक पर की गुंडागर्दी, ट्रैफिक सिपाही को 500 मीटर तक घसीटा
उन्होंने प्रधानमंत्री फार्मलाइजेशन आफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग इंटरप्राइजेज योजना के अंतर्गत ऋण आवेदनों की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बैंकों को समस्त योजनाओं के अंतर्गत लम्बित ऋण आवेदनों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये।