Tuesday, April 15, 2025

गाजियाबाद में जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतगणना दिवस की तैयारी का निरीक्षण

गाजियाबाद। लोक सभा सामान्य निर्वाचन के मद्देनजर लोक सभा सीट गाजियाबाद—12 की ईवीएम मशीने स्ट्रांग रूम, अनाज मण्डी, गोविन्दपुरम में त्रिस्तरीय सुरक्षा में रखी गयी हैं। जिसका निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा हैं।

 

 

उसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी,जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की नेतृत्व में एडीएम सिटी गंभीर सिंह, एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम का निरीक्षण व मतगणना दिवस की तैयारी का जायजा लिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि तैयारियां में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। पेयजल, विद्युत, स्वच्छता, शौचालय सहित अन्य व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। मतगणना दिवस पर सुरक्षा सम्बंधित किसी भी प्रकार की छोटी से छोटी चूक भी नहीं होनी चाहिए।

 

 

बढ़ते तापमान को देखते हुए जगह—जगह पानी की व्यवस्था की जाए। सभी निर्वाचन कर्मियों सहित अन्य लोगों को गर्मी से बचाव हेतु पहले ही निर्देशित एवं सलाह दी जाए कि गर्मी होने पर उससे बचाव के लिए क्या—क्या करना चाहिए। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पूरे स्ट्रांग रूम का चारों तरफ से निरीक्षण किया गया। उसके बाद कन्ट्रोल रूम व मॉनिटरींग रूम का भी निरीक्षण किया गया।

यह भी पढ़ें :  गाजियाबाद में बंगाल हिंसा के विरोध में प्रदर्शन, ममता बनर्जी का पुतला जलाया
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय