मेरठ। नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार ने मेरठ पुलिस को पत्र जारी किया है। जिसमें लिखा है कि 27 जनवरी 2025 को थाना लिसाडी गेट क्षेत्र में पुलिस मुठभेड में नईम उर्फ जमील (रू0 50,000/- का ईनाम वांछित अपराधी) पुत्र नसीर अहमद निवासी हूमायूॅ नगर थाना लोहिया नगर हाल निवासी रमजानपुर, मालेगांव, नासिक, महाराष्ट्र की मृत्यु हुई है। इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट मेरठ द्वारा वर्णित पुलिस मुठभेड की मजिस्ट्रीयल जांच के लिए उनको नामित किया गया है।
मुज़फ्फरनगर में बाइक सवारों ने शिव चौक पर की गुंडागर्दी, ट्रैफिक सिपाही को 500 मीटर तक घसीटा
पुलिस मुठभेड की मजिस्ट्रीयल जांच के संबंध में यदि किसी भी व्यक्ति को कोई साक्ष्य,बयान प्रस्तुत करना है तो उनके न्यायालय में 3 फरवरी को प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे तक अथवा किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर साक्ष्य प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे।
योगी सरकार का फैसला, प्रदेश में होगी आर्थिक गणना, पता चलेगी छोटे व्यापारियों की सही स्थिति
जिसमें पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टर ही उपस्थित हुये अन्य उपस्थित नहीं हुये। पुलिस मुठभेड की मजिस्ट्रीयल जांच के संबंध में अगर किसी भी व्यक्ति को कोई साक्ष्य,बयान प्रस्तुत करना है तो उनके न्यायालय में दिनांक 10.02.2025 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक अथवा किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते है।