मुजफ्फरनगर। जिले के 33/11 केवी उपकेंद्र जिला अस्पताल की लाइन पर मरम्मत कार्य के चलते 20 मार्च 2025 (गुरुवार) को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। कार्य के दौरान सुबह 2:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक 33 केवी लाइन शटडाउन पर रहेगी, जिससे जिला अस्पताल उपकेंद्र से जुड़े सभी 11 केवी फीडरों की आपूर्ति ठप रहेगी।
बिजली कटौती से मोहल्ला लद्दावाला, कमल वाली गली, किचलू वाला बाग, मोती महल, घास मंडी, ब्रह्मपुरी, गंगारामपुरा, मल्हूपुरा, रेदासपुरी, कच्ची सड़क, गाजावाली, उत्तरी रामपुरी सहित कई इलाकों में असर पड़ेगा। इसके अलावा जिला अस्पताल को सप्लाई देने वाला 11 केवी शनिधाम फीडर भी प्रभावित रहेगा।