Wednesday, March 19, 2025

बकाया भुगतान न होने से नाराज किसानो ने बजाज ग्रुप के मालिक की शव यात्रा निकाल किया पुतला दहन

 

शामली। उत्तरप्रदेश प्रदेश के जनपद शामली मे बकाया गन्ना मूल्य भुगतान न होने से किसानो मे एक बार फिर नाराजगी देखने को मिल रही है जहाँ पर किसान पिछले 11 दिनों से अपने गन्ने के बकाया भुगतान की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है जिसके चलते आज किसान ने ने बजाज ग्रुप के चेयरमैन की पहले तो शव यात्रा निकली और उसके बाद उनके पुतले का दहन किया।

 

कानपुर का एकता गुप्ता हत्याकांड : कमिश्नरेट पुलिस ने स्टेट मेडिको लीगल सेल से मांगा अभिमत

 

 

मामला जनपद शामली का है जहाँ पर क़स्बा थानाभवन मे बजाज ग्रुप की गन्ने की शुगर फैक्ट्री है जहाँ पर किसान अपने बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की मांग को लेकर पिछले 11दिनों से आंदोलन रात है। किसानो का कहना है की बजाज ग्रुप की इस शुगर फैक्ट्री द्वारा उनका गन्ना मूल्य भुगतान नही क्या जय रहा जिससे किसानो को काफी दिक्कतों का सामना करना पद रहा है। किसानो का कहना है की अब गन्ने की बुआई शुरू होने वाली है और उसकी बुआई के लिए खाद, डीजल आदि सामान ki जरुरत पडती है अब जब उनका गन्ने का भुगतान नही हुआ है तो वाह सब सामान कैसे खरीदेगा। वही अब उनके बच्चो के दाखिले भी होने है और उसके लिए भी पैसो की जरुरत पड़ेगी तो वाह पैसा कहाँ से लाएंगे।
आपको यह भी बता दे की गत दिवस शुगर मिल के अधिकारियो ने 26 किसानो पर मुक़दमा भी दर्ज करा दिया था जिसमे शुगर मिल के गेट पर ताला लगाने का आरोप लगाते हुए मुक़दमा भी दर्ज कराया था।

 

जिस बालिका की शादी हो जाए,उसका नाम मतदाता सूची से काट दे, मृत्यु प्रमाणपत्र के बाद ही मृतक का नाम काटे- मनीष बंसल 

 

 

शामली जनपद की तीनो शुगर मिलो पर 18 मार्च तक का बकाया

थानाभवन शुगर मिल पर किसानो का 259.22 करोड़ रुपए बकाया है जिससे नाराज किसान पिछले 11 दिनों से आंदोलनरत है वही जनपद की अन्य दो शुगर मिल जिनमे शामली पर 13.30 करोड़ रुपए व ऊन शुगर मिल पर 75.22 करोड़ रुपए अभी बकाया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय