Wednesday, March 19, 2025

कानपुर का एकता गुप्ता हत्याकांड : कमिश्नरेट पुलिस ने स्टेट मेडिको लीगल सेल से मांगा अभिमत

कानपुर। शहर के चर्चित एकता गुप्ता हत्याकांड के पुलिसिया खुलासे के करीब पांच महीने बाद भी कमिश्नरेट पुलिस मौत के कारणों को स्पष्ट नहीं कर सकी। ऐसे में अब कमिश्नरेट पुलिस ने स्टेट मेडिको लीगल सेल का सहारा लिया है। एसीपी कोतवाली की ओर से जारी अनुरोध पत्र जल्द ही लखनऊ से स्टेट मेडिको लीगल सेल की टीम मौत के कारणों की जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच सकती है।

जीएसटी वसूली की समीक्षा के आधार पर होगी अफसरों की तैनाती, छापे में दक्ष अफसरों की टीम बनाये-योगी

शहर के कारोबारी राहुल गुप्ता ने पिछले वर्ष जून माह में कमिश्नेट पुलिस से गुहार लगाई थी कि जिम ट्रेनर विमल सोनी ने उनकी पत्नी एकता गुप्ता को नशीला पदार्थ खिलाकर अपहरण कर लिया है। करीब चार माह तक कमिश्नरेट पुलिस आरोपित विमल सोनी को तलाशती रही पर उसका कहीं पता नहीं चल सका। अक्टूबर माह में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर डीएम कंपाउंड से एकता का दफनाया हुआ शव बरामद कर लिया। यही नहीं

विपक्ष के कड़े विरोध के बीच चुनाव आयोग ने किया स्पष्ट- पहचान पत्र को आधार से जोड़ने का काम होता रहेगा !

मीडिया ने करीब 12 दिन बाद घटनास्थल के करीब आरोपित विमल की बाइक को डीएम आवास से खोज निकाला जिससे प्रशासन की काफी फजीहत भी हुई थी। पुलिस ने हत्यारोपित को जेल भेजते हुए खुलासा भी कर दिया, लेकिन एकता की मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका।

कमिश्नरेट पुलिस ने एकता गुप्ता हत्याकांड के खुलासे के करीब पांच माह बाद भी एकता के मौत के कारणों का पता नहीं लगा सकी। ऐसे में अब कमिश्नरेट पुलिस ने स्टेट मेडिको लीगल सेल का सहारा लिया है और एसीपी कोतवाली की ओर से

यूपी में प्राइवेट प्रैक्टिस में लिप्त डाक्टरों के खिलाफ होगी कार्रवाई, 17 डॉक्टर हुए चिन्हित

स्टेट मेडिको लीगल सेल को अभिमत देने के लिए पत्र लिखा गया है। सूत्रों का कहना है कि जल्द ही लखनऊ से स्टेट मेडिको लीगल सेल की एक टीम शहर आएगी और घटनास्थल का दौरा करेगी। इस दौरान टीम सीन रिक्रिएट करते हुए अभियुक्त से भी पूछताछ कर सकती है और परिजनों से भी जानकारी जुटाएगी। इसके अलावा टीम का मुख्य फोकस वैज्ञानिक तथ्यों पर होगा जो अभिमत में कमिश्नरेट पुलिस को सहूलियत देंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय