नई दिल्ली। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार युवाओं को रोजगार देने के नाम पर छलावा कर रही है। इस सरकार ने दो करोड़ सालाना नौकरी देने का वादा किया और भूल गई।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी की ओर से रोजगार मेले के दौरान सरकारी नौकरी के ज्वॉइंनिंग लेटर बांटने पर प्रतिक्रिया देेते हुए कहा कि आज कुछ ऐसे लोगों को भी ज्वॉइंनिंग लेटर दिए गए हैं, जो पहले से ही नौकरी कर रहे हैं। खड़गे ने आरोप लगाया कि जिनको प्रमोशन दिया गया है, उनको भी संख्या अधिक दिखाने के लिए रोजगार मेले में नौकरी के पत्र बांटे गए। यह युवाओं के साथ छल है।
खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार को अगर युवाओं की चिंता है तो उनके साथ छल न करें। रोजगार देने के नाम पर पीआर नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के युवा भाजपा के झूठ को पहचान चुके हैं और वे 2024 में मोदी सरकार को बाहर का रास्ता दिखाएंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 51 हजार से ज्यादा युवाओं को आज सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र बांटे हैं।