Saturday, June 22, 2024

कैराना में राष्ट्रीय सेवा योजना की द्वितीय इकाई के विशेष शिविर का शुभारंभ

कैराना। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत सप्त-द्विवसीय विशेष शिविर का शुभांरम्भ किया गया।
रविवार को नगर में स्थित महाविद्यालय के प्राचार्य डा योगेन्द्र कुमार एवं मुख्य अतिथि राजकीय महिला महाविद्यालय कांधला प्राचार्या प्रोफेसर प्रमोद कुमारी द्वारा फीता काटकर किया गया। ततपश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना की द्वितीय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डा हरेन्द्र सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
इस दौरान सभी स्वयं सेवक – सेविकाओं ने सकंल्प लिया कि विश्व को पॉलीथीन मुक्त बनाना है। गंगा के निर्मल जल को दूषित होने से बचाना है। जिसके बाद स्वयं सेवक – सेविकाओं ने शामली मार्ग पर स्थित पीयूष अयन आश्रम में श्रमदान कर मंदिर परिसर की चकाचक साफ सफाई की गई। वही महाविद्यालय परिसर एवं फील्ड में मौजूद कूड़े करकट को उठाया गया।
आगमी सात दिन तक आयोजित शिविर में दिन की थीम के अनुसार गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। राष्ट्रीय सेवा योजना की द्वितीय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डा हरेन्द्र सिंह व वरिष्ट प्राध्यापक डा राकेश कुमार, डा योगेन्द्र पाल सिंह, डा राम कुमार, डा दीपक कुमार, डा संदीप कुमार आदि मौजूद रहें।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय