Monday, December 23, 2024

माफिया मुख्तार अंसारी की बढ़ रही मुश्किलें, प्रतिनिधि रहे मुजाहिद का 1.50 करोड़ का मकान कुर्क

मऊ। मऊ के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी और उनके करीबियों की मुसीबतें कम होती नहीं दिख रही हैं। मऊ और बाराबंकी जिले की पुलिस ने बुधवार को बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में मुख्तार अंसारी के सहयोगी व पूर्व विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद सुहैब मुजाहिद का 1.50 करोड़ का मकान कुर्क किया है।

पुलिस संगठित अपराध व अपराधियों के विरुद्ध अभियान चला रही है। इसी कड़ी में 17 मई को राजस्व टीम व बड़ी संख्या में बाराबंकी व मऊ पुलिस बल की मौजूदगी में मऊ सदर के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के पूर्व प्रतिनिधि मो सुहैब मुजाहिद पुत्र मो इजहारुल हसन निवासी जमालपुर मिर्जापुर थाना का मकान कुर्क कर किया है।

पुलिस का मानना है कि कस्बा खाश मलिकटोला जमालपुर मिर्जापुर थाना घोसी मऊ स्थित आबादी गाटा संख्या 1042 आबादी श्रेणी 6(2) की भूमि है और आंशिक भाग 135.1 वर्ग मीटर भूमि व उस पर निर्मित मकान आपराधिक गतिविधियों के दम पर बनाया गया है। कुर्क मकान की कुल कीमत लगभग एक करोड़ 50 लाख रुपये आंकी गई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय