Thursday, January 9, 2025

दूसरे सुपर ओवर में भारत ने दर्ज की रोमांचक जीत, श्रृंखला 3-0 से की क्लीन स्वीप

बेंगलुरु । भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया तीसरी टी20 मुकाबला डबल सुपर ओवर के रोमांच के बीच भारत की जीत के साथ समाप्त हुआ। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी20 श्रृंखला 3-0 से अपने नाम कर ली।

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 212 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान भी निर्धारित 20 ओवर में 212 रन ही बना सकी। इसके बाद जब सुपर ओवर हुआ तो मेहमान टीम ने 16 रन बनाए। तब भारतीय टीम भी छह गेंदों पर 16 रन ही बना सकी। फिर मैच के नतीजे के लिए दूसरा सुपर ओवर हुआ। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा के पहले दो गेंद पर छक्का और चौका जड़ने के बाद एक सिंगल लिया गया। इसके बाद नाटकीय अंदाज में भारत के दो विकेट गिर गए और टीम का स्कोर 11 रन ही रहा। तब 12 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम भी अजीबोगरीब तरीके से खेलते हुए मात्र एक रन पर अपने दोनों विकेट गंवा दिए। भारत की तरफ दूसरे सुपर ओवर में रवि विश्नोई ने गेंदबाजी की। इस तरह भारतीय टीम ने मैच में जीत हासिल कर ली।

इससे पहले, मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा के शानदार शतक और रिंकू सिंह के अर्धशतक की बदौलत भारतीय टीम ने 20 ओवर में 212 रन बनाए थे। रोहित 121 रन बनाकर और रिंकू 69 रन बनाकर नाबाद रहे थे। अफगानिस्तान की तरफ से फरीद अहमद ने तीन विकेट झटके थे। जबकि अजमतुल्ला ओमरजाई को एक सफलता मिली थी।

भारत की ओर से मिले 213 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने सधी शुरुआत की। उनके लिए शीर्ष तीन बल्लेबाजों रहमानुल्ला गुरबाज (50), इब्राहिम जादरान (50) और गुलबदीन नाइब (नाबाद 55) ने अर्धशतक जड़ा। आखिर में मोहम्मद नबी ने 16 गेंदों पर 34 रन की धमाकेदार पारी खेली। जबकि गुलबदीन की नाबाद पारी ने अफगानिस्तान को भारत के स्कोर की बराबरी करने का मौका दिया।

भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने तीन सफलता हासिल की। जबकि कुलदीप यादव और आवेश खान को एक-एक विकेट मिला।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!