Tuesday, February 11, 2025

यूपीए में सबसे कमजोर अर्थव्यवस्था में शामिल था भारत, एनडीए में शीर्ष पांच में पहुंचा- पीयूष गोयल

नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की बजट पर प्रतिक्रिया की आलोचना करते हुए केंद्रीय वाणिज्य और इंडस्ट्री मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि भारत कांग्रेस के समय पांच सबसे कमजोर अर्थव्यवस्था में शामिल था। वहीं, बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के कार्यकाल में यह दुनिया की पांच सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में आ गया है। गोयल ने संसद में बोलते हुए कहा कि यूपीए सरकार की ओर से कभी भी गरीबों को ऊपर उठाने की बात नहीं की गई। बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार को विरासत में दुनिया की सबसे कमजोर अर्थव्यवस्था में से एक मिली थी।

 

 

केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस के नेता पी. चिदंबरम को निशाने पर लेते हुए कहा कि 2004 में पूर्व वित्त मंत्री को एक मजबूत अर्थव्यवस्था विरासत में मिली थी। उस समय ग्रोथ रेट आठ प्रतिशत थी और महंगाई दर करीब चार प्रतिशत थी। अर्थव्यवस्था के आकार के हिसाब से विदेशी मुद्रा भंडार भी काफी अच्छी स्थिति में था। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री ने आगे पूछा कि अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में यूपीए ने क्या किया? आगे उन्होंने कहा कि मैंने यूपीए सरकार के 10 भाषणों को पढ़ा है और “एक बार भी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी लाने का उल्लेख नहीं किया गया।”

 

 

 

साथ ही कहा कि उन्होंने फ्री में घर देकर कभी भी गरीबों को ऊपर उठाने की बात नहीं की। आज भारत कमजोर अर्थव्यवस्थाओं में से निकलकर दुनिया की मजबूत और सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था बन चुका है। नीति आयोग के एक दस्तावेज में कहा गया कि भारत 5 ट्रिलियन डॉलर के साथ दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की तरफ बढ़ रहा है। भारत का लक्ष्य 2047 तक 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के साथ 18,000 डॉलर प्रति व्यक्ति आय करना है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय