बागपत। खेकड़ा क्षेत्र के सांकरोद गांव के पास यमुना के तटबंध से रिसाव होने पर पानी गांव की और पहुंच गया। इससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। नायब तहसीलदार ने जेसीबी से तटबंध की मरम्मत कराकर पानी बंद करवाया।
यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचने के कारण पानी पुस्ते से टकरा गया। बुधवार को तटबंध में बने जानवरों के बिल से पानी पुस्ते के पार निकलकर ग्रामीणों के खेतों में भर गया था। सिंचाई विभाग और तहसील की टीम ने मिट्टी और पत्थर डलवाकर जेसीबी से पानी के रिसाव को बंद करा दिया था।
बृहस्पतिवार की सुबह दोबारा तटबंध में रिसाव बन गया। वहां मौजूद निगरानी टीम ने प्रशासनिक अधिकारियों को रिसाव की सूचना दी। नायब तहसीलदार ज्योति सिंह ने टीम के साथ तटबंध पर पहुंचकर मिट्टी और पत्थर डलवाकर जेसीबी से मरम्मत कराकर रिसाव को बंद करा। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।