Wednesday, May 8, 2024

उत्तर प्रदेश में गन्ना समितियों के चुनाव स्थगित, कांवड़ यात्रा और भारी बारिश के कारण टाले गए चुनाव

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

लखनऊ- उत्तर प्रदेश में सहकारी गन्ना विकास और चीनी मिल समितियों के चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं। कावड़ यात्रा और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावनाओं के चलते जिलाधिकारियों के आग्रह पर निर्वाचन आयोग ने यह फैसला लिया है।

सहकारी गन्ना समिति के चुनाव की प्रक्रिया 14 जुलाई से प्रारंभ होनी थी लेकिन ठीक एक दिन पहले चुनाव टाल दिए गए थे। अब गन्ना और चीनी मिल समितियों के चुनाव लगातार तीसरी बार टाले गए हैं। आयोग ने इसकी वजह पश्चिमी यूपी में कावड़ यात्रा और लगातार हो रही बारिश को बताया है। आयोग का कहना है कि कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगी हुई है।

निर्वाचन आयुक्त राजमणि पांडेय द्वारा जारी किये गए आदेश के अनुसार, सावन मास में पश्चिमी यूपी के अधिकतर मार्ग बंद रहते हैं या फिर मार्गों पर रूट डायवर्जन लागू किया जाता है। बताया गया कि इस समय पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बाढ़ आईं हुई हैं। साथ ही मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है। इसी वजह से चुनाव को टालने का फैसला लिया गया है। देखे आदेश-

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय