हमीरपुर। ग्राम विदोखर के प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। उनकी पुत्री का विवाह दो मई को होना था, जिसकी तैयारिया पूरी हो चुकी थी। आमंत्रण पत्र भी बंट रहे थे। शादी से 11 दिन पूर्व अचानक घटी घटना से सारा खेल बिगड़ गया है।
जानकारी के अनुसार, जगत प्रकाश द्विवेदी 52 वर्ष पुत्र राजेंद्र द्विवेदी की शनिवार को अचानक हार्ट अटैक पड़ने से हालत बिगड़ गई तो जिला अस्पताल हमीरपुर से उन्हें कानपुर हृदय रोग संस्थान ले जाया गया, किंतु वहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
मृतक अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र नितिन द्विवेदी तथा दो पुत्रियों को रोता बिलखता छोड़ गया है। शनिवार को उनका अन्तिम संस्कार पैतृक गांव विदोखर में किया गया, जिसमें काफी संख्या में लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी।