शाहपुर। थाना पुलिस में क्षेत्र के गांव कुटबा में हुए कृष्णपाल हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा के अलावा जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किए है।
थाना प्रभारी बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि 22 /23 मार्च की रात्रि में अपने घेर में सो रहे कृष्णपाल उर्फ नीटू की अज्ञात हत्यारे ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के संबंध में मृतक के भाई संजीव ने अज्ञात में थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था। घटना का खुलासा करने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था।
थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि गांव के ही सन्नी पुत्र सुरेंद्र की मृतक कृष्णपाल व उसके भाई संजीव से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद से आरोपी अपनी बेइज्जती महसूस कर रहा था तथा जिसके चलते उसने कृष्णपाल उर्फ नीटू की हत्या करने की घटना को अंजाम दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी सन्नी को कुटबा नहर के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा व एक जिंदा तथा दो खोका कारतूस बरामद किए है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही कर उसका चालान कर दिया।