मेरठ। अभी मेरठ की हवा ज्यादा खराब नहीं है, लेकिन सर्दी आने से पहले एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण का खौफ छाने लगा है। प्रदूषण की मोटी चादर होने से 13 दिन पहले ही इस बार ग्रेप सिस्टम को लागू कर दिया गया है। हालांकि एक्यूआई 200 पार पहुंचने पर ही कार्रवाई शुरू की जाएगी।
प्रतिवर्ष वायु प्रदूषण की रोकथाम को लेकर (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान ) ग्रेप सिस्टम लागू किया जाता है, लेकिन इस वर्ष वायु प्रदूषण की रोकथाम को लेकर 13 दिन पहले ही सितंबर में इसे लागू कर दिया गया।
पिछले साल एक अक्तूबर को लागू किया गया था और वर्ष 2022 में 15 अक्तूबर को लागू किया गया था। ग्रेप में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अलावा नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग समेत करीब 23 विभाग काम करेंगे। इस बाबत जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कमेटी बना दी है।