वेस्टइंडीज के बारबाडोस में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात का वीडियो भी सामने आया था जिसमें पीएम मोदी सभी खिलाड़ियों से अपने आधिकारिक आवास में बैठकर चर्चा कर रहे थे। आज प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से इस मुलाकात के वीडियो ऑडियो समेत शेयर किए हैं। इसमें से एक वीडियो में विराट कोहली पीएम मोदी से कह रहे हैं कि मैं करने की कोशिश कर रहा था लेकिन वो हो नहीं पा रहा था तो मुझे लगा कि जब आप अपनी तरफ से इतनी कोशिश करते हैं और आपको लगता है कि मैं कर दूंगा तो आपका अहंकार ऊपर आ जाता है तो फिर खेल आप से दूर चला जाता है। गेम की सिचुएशन ऐसी बन गई कि मेरे पास जगह ही नहीं थी अहंकार को ऊपर रखने की और फिर जब गेम को इज्जत दी तो गेम ने वापस मुझे इज्जत दी।