Friday, November 22, 2024

शामली में बीएसए के खिलाफ मुकदमा दर्ज, महिला शिक्षिका से बाबू के जरिए मांगी थी रिश्वत, मचा हड़कंप

शामली। बीएसए कार्यालय में पोस्टिंग के नाम पर महिला शिक्षिका से एक लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में कार्यालय के बाबू के साथ-साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ भी आदर्श मंडी थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। बीएसए के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से महकमे में भी हडकंप मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को एंटी करप्शन टीम ने सहारनपुर के नकुड के गांव सुल्तानपुर निवासी तथा थानाभवन के भैंसानी इस्लामपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय से संबंद्ध की गयी शिक्षिका रीना देवी की शिकायत पर शामली के बीएसए कार्यालय के बाबू परिश्रम सैनी द्वारा बहाली के नाम पर एक लाख रुपये की रिश्वत मांगने की शिकायत के बाद उसे रंगे हाथों दबोच लिया था। टीम पकडे गए बाबू को पकडकर आदर्श मंडी थाने ले गयी थी जहां उससे पूछताछ के बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।

रीना का आरोप था कि उसने कई बार बीएसए राहुल मिश्रा से भी अपनी बहाली के संबंध में बात की लेकिन वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं देते थे और कहते थे कि आपकी बहाली ऐसे ही नहीं हो जाएगी। 24 जनवरी को वह फिर से बीएसए राहुल मिश्रा से मिली तो बीएसए ने कहा कि उनकी कार्यालय में तैनात बाबू परिश्रम सैनी से बात हो गयी है, आप उनसे जाकर मिल लो।

रीना ने बताया कि परिश्रम सैनी भी बार-बार उसे टरकाता रहा तथा 29 जनवरी को सहारनपुर में अपने आवास पर बात करने के लिए बुलाया। जब वह उनके घर पहुंची तो उसने कहा कि बीएएस राहुल मिश्रा आपकी बहाली व मनपसंद स्कूल में तैनाती के लिए एक लाख रुपये मांग रहे हैं, जब तक एक लाख नहीं मिलेंगे तब तक न तो आपकी बहाली के कागजात पर हस्ताक्षर होंगे और न ही आपकी बहाली होगी।

परिश्रम सैनी ने 2 फरवरी को उसे एक लाख रुपये लेकर बुलाया। रीना ने कहा कि वह 1 लाख रुपये नहीं देना चाहती थी बल्कि उन्हें रिश्वत लेते रंगे हाथों पकडवाना चाहती थी, इसके बाद उसने एंटी करप्शन टीम को मामले की शिकायत कर दी।

जिसके बाद टीम भी मौके पर पहुंच गयी और उसे फिनाफ्थलीन पाउडर लगी 500-500 की दो गड्डियां दी गयी। उक्त गड्डियों को सफेद कागज में लपेटकर परिश्रम सैनी को देने के लिए कहा गया। कुछ देर बाद बीएसए कार्यालय के निकट भैंसवाल-शामली मार्ग पर  एक गाडी आयी जिसमें सवार परिश्रम सैनी को शिक्षिका रीना देवी ने कागज में लपेटी गयी नोटों की गड्डियां थमा दी जैसे ही परिश्रम सैनी ने नोटों की गिनती शुरू की, तभी एंटी करप्शन की टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया।

आसपास भीड जमा होने के चलते टीम रिश्वतखोर बाबू को आदर्श मंडी थाने ले आयी, वहां हाथ धुलवाने पर परिश्रम सैनी के हाथ गुलाबी हो गए जिसके बाद परिश्रम सैनी से पूछताछ शुरू की गयी। बाद में टीम बीएसए कार्यालय पहुंची जहां बीएसए राहुल मिश्रा भी मौजूद थे

। पत्रावलियों की जांच करने पर पता चला कि बहाली के आदेशों पर बीएसए के हस्ताक्षर नहीं है। इसके बाद भ्रष्टाचार निरोधक संगठन के निरीक्षक महेश कुमार दुबे द्वारा बीएसए राहुल मिश्रा के खिलाफ भी आदर्श मंडी थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। बीएसए पर मुकदमा दर्ज होने से महकमे भी हडकंप मचा हुआ है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय