मुजफ्फरनगर। तितावी चीनी मिल के सुरक्षाकर्मी ने आत्महत्या कर ली। परिजनो ने तीन अधिकारियों पर उत्पीडऩ का आरोप लगाते हुए मिल के बाहर धरना शुरू कर दिया। तितावी चीनी मिल के सिक्योरिटी गार्ड ने चीनी मिल के जीएम सहित तीन लोगों के उत्पीडऩ से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। चीनी मिल के गेट पर परिजनों ने धरना दिया है। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
बाबरी थाने के गांव गोगवान जलालपुर निवासी समय सिंह (27) चीनी मिल में सिक्योरिटी गार्ड था। उसने उत्पीडऩ से परेशान होकर 18 मार्च को घर में फांसी लगा ली थी। परिजनों उसे मेरठ अस्पताल में उपचार दिला रहे थे। वहां उसकी मौत हो गई। परिजन शव लेकर चीनी मिल के गेट पर जा पहुंचे और धरना देकर बैठ गए। उन्होंने चीनी मिल के जीएम व उनके पीएसओ, सिक्योरिटी निरीक्षक पर उत्पीडऩ का आरोप लगाया है। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। सीओ फुगाना डॉ. रवि शंकर ने परिजनों से बातचीत की।