गाजियाबाद। क्रासिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र के निधि वन सोसायटी में कुछ युवकों ने विवाद के चलते सॉफ्टवेयर इंजीनियर के फ्लैट में घुसकर मारपीट कर दी। इसके बाद हमलावरों ने उसे तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। नीचे गिरने पर उसकी कईं हड्डी टूट गई। गंभीर हालत में उसका दिल्ली के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है। इंजीनियर के चाचा ने हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
क्रासिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र के ग्रीस एन्क्लेव न्यू शांतिनगर निवासी रामानंद का कहना है कि उनका भतीजा ऋषिराज मूल रुप से ग्राम कारी सोवा थाना वजीरगंज जिला गया बिहार का रहने वाला है। ऋषिराज उनके बराबर में निधि वन सोसायटी में किराए पर फ्लैट में रहता है और वह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। रामानंद का कहना है कि बीती 20 सितंबर को रात साढे 11 बजे ऋषिराज खाना खाने के बाद फ्लैट पर लौटा था। आरोप है कि उसी समय उसके बराबर वाले फ्लैट में रहने वाला अंकित कुमार, कृष्णवीर, सोनू, आयूषी और उनका एक साथी ऋषिराज के फ्लैट पर पहुंचे और मारपीट कर दी। हमलावरों ने उसकी पिटाई करने के बाद हत्या के इरादे से फ्लैट की तीसरी मंजिल से उसे धक्का दे दिया और फरार हो गए। शोर शराबा सुनकर वह मौके पर पहुंचे तो ऋषिराज उन्हें गंभीर हालत में पड़ा मिला। इसके बाद वह उसे एमएमजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन गंभीर हालत में ऋषिराज को दिल्ली के इंडियन स्पाईन इंजरी सेंटर बसंतकुंज दिल्ली रेफर कर दिया गया।
रामानंद का कहना है कि चिकित्सकों ने बताया कि उसकी आंख के नीचे, बाएं पैर समेत कई हड्डी टूटी हुई है। पीडि़त का कहना है कि चिकित्सक उसके कई आपरेशन कर चुके हैं जबकि अभी कई आपरेशन होने हैं। ऋषिराज की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर हमलावरों की तलाश की जा रही है।