Friday, April 11, 2025

नोएडा में बाइक टैक्सी के अरबों घोटाले में 50 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

नोएडा। थाना दादरी क्षेत्र में बाइक टैक्सी चलाने के नाम पर हजारों लोगों के साथ हुए अरबों रुपए के घोटाले के मामले मे एक व्यक्ति ने थाना दादरी में 50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर दीपक चैधरी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बाइक टैक्सी चलाने के नाम पर गर्वित इन्नोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड के नाम से कंपनी खोली गई। कंपनी के निदेशक संजय भाटी, सचिन भाटी, आदेश भाटी, विदेश भाटी, श्रीमती दीप्ति बहल, पवन भाटी, करन पाल, बबीता देवी, विजयपाल कसाना, राजेश भारद्वाज, भूदेव सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, लोकेंद्र सिंह, बीएन तिवारी, विजेंद्र सिंह उर्फ हुड्डा, अमित सिरोही, जितेंद्र सिरोही, वीरेंद्र मलिक, रीता  चौधरी, मनोज  चौधरी, विनोद कुमार सिवाच, विशाल कुमार, राजेश भारद्वाज, ध्रुव भारद्वाज, बलवंत, तरुण शर्मा, नदीम फारुख, संजय गोयल, देव राठोर, ललित कुमार, रोहित भाटी, हरीश कुमार, राजकुमारी देवी, बबीता देवी, नागेंद्र कुमार, रविंद्र वर्मा, रेखा रानी, जोगिंदर अवाना, सुनील कुमार प्रजापति, धर्मेंद्र राजपूत ,प्रियंका देवी, बृज मोहन, शाखा विश्वास, ससाली, विनोद  चौहान, रिंकू मित्तल, अतुल ठाकुर, बीके शर्मा व अन्य लोगों ने धोखाधड़ी करके उनसे अपनी कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करवाया। इन लोगों ने एक साल में उसके द्वारा लगाई गई रकम को बाइक चलाकर दोगुना करने का लालच दिया, तथा उनसे और अन्य लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर ली। आरोपियों ने देश के विभिन्न जगहों पर कंपनी का ऑफिस खोला। मालूम हो कि इस मामले में सीबीआई, ईडी, उत्तर प्रदेश की सीबीसीआईडी और जनपद गौतमबुद्ध नगर पुलिस सहित कई जांच एजेंसियां जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें :  नोएडा में बड़ा हादसा, आग से जनरल स्टोर की दो दुकाने जलकर खाक
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय