Sunday, April 13, 2025

टैबलेट को ज्ञान का हथियार बनाकर देश के विकास में करें सहयोग- राजकुमार सांगवान

मेरठ। ज्ञान, मानव जीवन का सबसे महत्वपूर्ण और शक्तिशाली साधन है। यह वह अदृश्य शक्ति है जो न केवल व्यक्ति के जीवन को बदल देती है, बल्कि समाज और दुनिया में भी सकारात्मक परिवर्तन ला सकती है। सरकार द्वारा जो टैबलेट आपको दिए गए हैं उनको ज्ञान का हथियार बना देश के विकास में सहयोग करें। क्योंकि ज्ञान से बड़ा कोई हथियार नही, ज्ञान न केवल हमें आत्मनिर्भर बनाता है, बल्कि जीवन की चुनौतियों से निपटने के लिए भी सशक्त करता है। चाहे वह सामाजिक सुधार हो, वैज्ञानिक आविष्कार हो, या आध्यात्मिक उन्नति हर क्षेत्र में ज्ञान ने ही मानवता को आगे बढ़ाया है।

 

विष्णु शंकर जैन की हत्या की थी साज़िश, देश में भड़काना था दंगा, आरोपी गिरफ्तार

 

यह बात चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित अटल सभागार में टेबलेट वितरण के दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं बागपत लोकसभा के सांसद डॉक्टर राजकुमार सांगवान ने कही।आनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग और पादप प्रजनन विभाग के 78 छात्र व छात्राओं को टेबलेट वितरण कार्यक्रम में बागपत सांसद डॉक्टर राजकुमार सांगवान ने कहा कि सरकार ने यह टैबलेट आपको डिजिटल रूप से मजबूत करने के लिए दिया है यह आपको तय करना है कि इसका प्रयोग कैसे करना है। सरकार का उद्देश्य आपको डिजिटल रूप से सशक्त करना तो है ही साथ ही आपके ज्ञान में वृद्धि हो यह भी एक सोच है।

 

निरंजनी अखाड़े में बनाए गए दो नए महामंडलेश्वर, सनातन मजबूत करने का करेंगे काम

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर मृदुल गुप्ता ने कहा कि सकारात्मक सोच आपके पूरे जीवन को प्रभावित कर सकती है। विश्वविद्यालय में आपके पास बहुत साधन है। जिस जिसका उपयोग कर आप अपने जीवन को सफल बना सकते हैं अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको मेहनत करनी होगी सरकार द्वारा जो यह टैबलेट फोन आपको दिए गए हैं उसका उपयोग आप अपने ज्ञान में वृद्धि करने के लिए करें अन्य कार्यों के लिए आप सभी के पास फोन उपलब्ध है ही।

यह भी पढ़ें :  सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने किए रामलला के दर्शन बोले, मेरे रोम-रोम में बसे राम

 

 

 

डिजिटल की दुनिया में रोज नए परिवर्तन होते हैं उसे परिवर्तन को जानने के लिए आप इसका उपयोग करें।इस अवसर पर प्रोफेसर पीके गुप्ता, प्रोफेसर एस पी सिंह, प्रोफेसर शैलेंद्र शर्मा, प्रोफेसर राहुल कुमार, प्रोफेसर एसएस गौरव, प्रोफेसर विजय मलिक, प्रोफेसर जमाल अहमद सिद्दीकी, प्रोफेसर प्रदीप चौधरी, प्रोफेसर मुकेश शर्मा, डॉक्टर धर्मेंद्र प्रताप, डॉक्टर सचिन कुमार, डॉक्टर पवित्र देव , प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय