मेरठ। मेरठ के भैंसा गांव के पास एसओजी टीम के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में मवाना का फलावदा रोड निवासी बदमाश बिलाल पुत्र अबरार गोली लगने से घायल हो गया।
इसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, मुठभेड़ में एसओजी टीम के सदस्य दीपक भी गोली लगने से घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवाना में भर्ती कराया गया है।