Friday, April 25, 2025

मेरठ में दरोगा के बेटे ने पिस्टल से की फायरिंग, युवक को लगी गोली

मेरठ। मेरठ के थाना रोहटा रोड की तेज विहार व बन्नू मियां कॉलोनी में एक दरोगा के बेटे और उसके साथी ने पिस्टल से एक दर्जन राउंड फायरिंग की। दरोगा के लड़के द्वारा की गई फायरिंग में गोली लगने से एक युवक नमन गंभीर रूप से घायल हो गया। गोलियों की तड़तड़ाहट से दोनों कालोनियां गूंज उठीं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

 

वाराणसी के मुस्लिम बहुल इलाके में मिला प्राचीन शिव मंदिर, हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे

[irp cats=”24”]

 

फाजलपुर चौकी क्षेत्र के तेज विहार निवासी उज्जवल तोमर पुत्र सतेंद्र तोमर ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसका छोटा भाई नमन घर के बाहर खड़ा था। इसी बीच बुलेट सवार निशुल तोमर और प्रथम शर्मा मौके पर पहुंचे। दोनों युवकों ने पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी। पीड़ित के भाई ने घर के अंदर भागकर अपनी जान बचाई। इस दौरान पैर में गोली लगने से नमन घायल हो गया।

 

 

संभल में मिला और एक बंद मंदिर, राधा कृष्ण का मंदिर खुलवाने की कोशिश कर रहा प्रशासन

 

इसके बाद हमलावरों ने लगभग 50 मीटर दूर हर्ष तोमर पुत्र राजेश कुमार तोमर के घर पर फायरिंग की। हर्ष लगभग तीन दिन पूर्व जानलेवा हमले के मामले में जेल से जमानत पर आया है। इस दौरान हमलावरों ने दो मिनट तक बन्नू मियां व तेज विहार कॉलोनी के अंदर जमकर आतंक मचाया। फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने पुलिस की मदद से घायल को पास के अस्पताल में भर्ती कराया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय