कानपुर। गोविन्द नगर थाना क्षेत्र स्थित कच्ची बस्ती सुलभ शौचालय के पास रविवार को एक मजदूर की एसिड की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण रवीन्द्र कुमार ने बताया कि गोविंद नगर थाना क्षेत्र के कच्ची बस्ती निवासी सूरज कुमार (22) मजदूरी करके अपना भरण-पोषण करता था। पुलिस को सूचना मिली कि सुलभ शौचालय के पास एसिड की वजह से जलकर उसकी मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि उसकी रहस्यमय परिस्थितियों में एसिड से जलकर मौत होने की संभावना जताई जा रही है। परिवार के लोग उसे उपचार के लिए हैलट अस्पताल भी ले गए थे।
घटनास्थल को सुरक्षित करते हुए मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है। यदि मिलती है तो विधिक कार्रवाई की जाएगी। उसकी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।