Monday, December 23, 2024

दिल्ली-गुरुग्राम में बड़े बिल्डरों के कई ठिकानों पर पड़ी IT की रेड, 761.99  करोड़ की टैक्स चोरी के मामले में एक्शन

ग्रेटर नोएडा। आयकर विभाग की टीमों ने दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-2 समेत गुरुग्राम और उसके आसपास के इलाकों में कई जगहों पर छापेमारी की। जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने शनिवार को टैक्स चोरी के मामले में काफी बड़े रियल एस्टेट कारोबारी के ठिकाने पर छापेमारी की। इससे पहले शुक्रवार को एनसीआर के गुरुग्राम में भी काफी बिल्डरों के ठिकाने पर छापेमारी की गई थी। इसमें एनसीआर की नामी रियल एस्टेट कंपनी ऑरिस ग्रुप भी शामिल है। ऑरिस ग्रुप के अलावा कई रियल एस्टेट कारोबारी के ठिकाने पर छापेमारी चल रही है।

आपको बता दें कि पिछले 14 दिनों में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, एनसीआर और वेस्ट यूपी के कई बड़े बिल्डरों के ठिकाने पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड मारी। बताया जा रहा है कि अभी भी नोएडा और ग्रेटर नोएडा के काफी बिल्डर आयकर विभाग की रडार पर है। ऑरिस ग्रुप को 2011 में यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-22डी में Greenbay Golf Village हाउसिंग प्रोजेक्ट बनाने के लिए जमीन आवंटित की थी। फरवरी तक ऑरिस ग्रुप पर 761.99 करोड़ बकाया था। जिसकी वजह से समूह आवास श्रेणी में सबसे बड़ा डिफॉल्टर था। उसके बाद जांच में पता चला कि ग्रीनबे इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने फ्रॉड किया और इसके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय